आवा खड्ड पर पुल नहीं होने से कराह उठे पंचरुखी क्षेत्र के लोग

By: Nov 11th, 2019 1:29 pm

आखिर कब जुड़ेगा पंचायत नैन का गांव बनुरी सोरनु सड़क मार्ग से । कब तक लोग आवा खड्ड में अस्थाई पुल बना कर अपनी गाडिय़ां ले कर जाएगें । यह आवाज उठाई है उक्त सड़क सुबिधा से वंचित हजारो लोगों ने । आजादी के 71 वर्ष व्यतित हो गए पर एक गांव आज भी सड़क सूबिधा नहीं जुड़ पाया है । विकास के दावे करने वाले नेताओं व सरकारों के सारे दावे यहाँ मिट्टी में मिलते नजर आते हैं । जबकि गांव को बनूरी राष्ट्रीय हाइवे से जोडऩे के लिये स्थानीय लोगो ने स्वयं ण्क सड़क आबा खड्ड तक बनाई है व पंचायत ने इसे सिमेंटेड किया है । जबकि दूसरी ओर विभाग ने इस गांव के लिये धरमन कण्डवाडी मार्ग से जोडऩे के लिये सड़क बनाई है जो कि आधी अधूरी है । लोग बीमारी की अवस्था में आज भी पलंग पर सड़क तक लाये जाते हैं । । इस विषय में सहायक अभियंता पालमपुर मनोज का कहना है कि उक्त पुल का पहले बैजनाथ उपमंडल के तहत टैंडर हुआ लेकिन भरा नहीं । अब एक दो दिन में पालमपुर उपमंडल की ओर से टेंडर आमंत्रित किये जाएंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App