इंटरनेशनल खेलेगा हिमाचली होनहार

By: Nov 11th, 2019 12:05 am

सिरमौर के प्रकाश ठाकुर पेसापालो वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट

पांवटा साहिब –महाराष्ट्र में 26 से 30 नवंबर तक होने वाले 10वें पेसापालो विश्व कप के लिए सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के होनहार खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर का चयन हुआ है। प्रकाश प्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम में खेलेंगे। उनका विश्व कप के लिए चयन होने पर गिरिपार व सिरमौर में खुशी की लहर है। महाराष्ट्र के पुणे में होने वाले विश्व कप में दुनिया भर की कुल 13 टीमें भाग लेंगी, जिसमें भारत के अलावा फिनलैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, हायती, इस्टोनिया, नेपाल, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमरीका, जर्मनी, बांग्लादेश, स्वीडन और रोमानिया शामिल हैं। यह आयोजन पेसापालो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा करवाया जा रहा है। अब प्रकाश ठाकुर छत्तीसगढ़ में होने वाले कोचिंग कैंप में भाग लेगा। विश्व कप में भारत की टीम में उनके चयन की सूचना पेसापालो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी चेतन एम पेगावड़ ने उन्हें पत्र भेजकर दी। गौर हो कि इससे पहले पेसापालो विश्व कप में गिरिपार क्षेत्र से पुरुषों की टीम में प्रकाश ठाकुर सहित महिला की इंडिया टीम से शालू शर्मा और लक्ष्मी शर्मा भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। शालू शर्मा को भारतीय टीम की कप्तान के तौर पर विश्व कप और एशियाई कप खेल चुकी है, जिसमें एशियाई कप में भारत जीत दर्ज कर चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App