इंद्र सिंह और सुनीता बने स्टूडेंट आफॅ दी ईयर

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

सरपारा स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान नवाजे मेधावी

रामपुर बुशहर –रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरपारा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान वर्ष भर शैक्षणिक व स्कूल में आयोजित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे इंद्र सिंह और सुनीता का साल के र्स्वश्रेष्ठ छात्र छात्रा के खिताब से नवाजा गया। वहीं सेवानिवृत पुलिस अधिकारी मस्तराम कपाटिया इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर स्कूल प्राचार्य ललित जिष्टू ने मुख्यातिथि का टोपी और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके पश्चात मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य ललित जिष्टू ने मौजूद लोगों के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। जिसमें उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा। जिसे दर्शक दीर्घा में खूब सराहा गया। इसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। जिसमें सबसे पहले स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी, किन्नौरी, फिल्मी, पंजाबी गीतों की प्रस्तुति सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब समा बांधा। इसके अलावा बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि मस्तराम कपाटिया ने स्कूल में वर्ष भर आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में इंद्र सिंह और सुनीता को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। मुख्यातिथि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में परिश्रम कर आगे बढ़ने पर प्रेरित किया। इस मौके पर ईश्वर दास परमार, अलोक नेगी, रामलाल ठाकुर, दिला राम चौहान, डा. सुमेश कटोच, विनोद नेगी, किशोर कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, अमृत देवी, राजेश कुमार, देवेंद्र सिंह, संतोष कुमार और संजय सहित कई अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App