इंस्टाग्राम पर छाई हिमाचली बेटी

By: Nov 7th, 2019 12:07 am

शिमला की भारती अत्री के दो लाख से ज्यादा फालोअर्स

कांगड़ा – मॉडलिंग के बूते देश ही नहीं अपितु विदेशों में हिमाचल का परचम  लहराने वाली भारती अत्री को इतनी ख्याति मिली है कि इंस्टाग्राम पर ही उसके फॉलोअर्स का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है। मॉडलिंग के क्षेत्र में तेजी से अपने कदम आगे  बढ़ा रही भारती कई बड़े ब्रांड्स शूट के साथ साथ बीजिंग (चाइना) में भी मॉडलिंग में अपना दमखम दिखा चुकी है। हालांकि भारती को कई वीडियो एलबम के ऑफर आए, लेकिन वह ऑनलाइन ब्लॉगर को ही तवज्जो दे रही है। स्व. दविंदर सिंह अत्री व संतोष अत्री के घर में 2 अक्तूबर 1995 को शिमला में जन्म लेने वाली भारती बीजिंग (चीन) में हुए अंतरराष्ट्रीय स्वाराजकॉफ प्रोफेशनलस शो में मॉडलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इज हेयर कट के अहम मॉडलिंग शो में भारती ने बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा किया। उत्तराखंड़ काटूर वीक व एक्सा मॉडल हंट मेंअपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी भारती मनाली विंटर कार्निवल में मिस ब्यूटीफुल स्कीन का खिताब भी हासिल कर चुकी है। कई ब्रांड्स के लिए ऑनलाइन ब्रांडिंग करने वाली भारतीय ने एडिडास, लैंन मार्क, मार्क स्पेंसर, पीयूम, पेंटालूंस व माई प्रोजेक्टिव के लिए शूट किए हैं। इसके अलावा कैटलॉग व विज्ञापन शूट भी भारती ने किए हैं। बीयूलिया व  पोर्टपोट स्कूलों में जमा दो तक शिक्षा ग्रहण करने वाली भारती अत्री ने सेंटर ऑफ  एक्सीलेंस में बीएससी मेडिकल में की है। जबकि मास्टर इन इंग्लिश इग्नू में और अब वह बीएड  शिमला में कर रही है। भारती कहती है कि हर वह व्यक्ति उनका आदर्श है, जिनसे वह कुछ सीखती हैं, उसमें कुछ क्वालिटी है। मॉडलिंग के अलावा बुक्स पढ़ने व ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली भारती अपने स्वास्थ्य  पर ध्यान देती हैं। वे कहती हैं कि फैमिली का साथ और सकारात्मक वातावरण हो तो आगे बढ़ा जा सकता है। भविष्य में वे सुपरमॉडल बन कर बुलंदियां छू जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App