इनसाफ न मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

By: Nov 18th, 2019 12:04 am

संगरूर में दलित युवक की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, मुआवजे की मांग

चंडीगढ़ –पंजाब के एक गांव में भयावह घटना के बाद तनाव फैल गया है। इस घटना में एक दलित युवक को कथित तौर पर पीटा गया और उच्च जाति के व्यक्तियों की ओर से जबरदस्ती पेशाब पीने को मजबूर किया गया व बाद में मजदूर ने पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई) अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक का परिवार राज्य सरकार से मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपए और एक नौकरी की मांग कर रहा है। जगमेल सिंह (37) की मौत के बाद से उसके पैतृक निवास संगरूर जिला के चागलीवाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। सिंह पर सात नवंबर को क्रूरतापूर्वक हमला किया गया। दलित संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर लेहरा कस्बे में प्रदर्शन कर रहे हैं। वे पीडि़त के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पीडि़त के परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन जारी रहेगा। हम मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल गायक व दलित कार्यकर्ता बंत सिंह ने कहा कि उच्च जाति के जाट पुरुषों की ओर से राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है। बंत सिंह, अपने बेटी से सामूहिक दुष्कर्म को लेकर प्रदर्शन के दौरान अपना हाथ खो चुके हैं। उन्होंने जगमेल के हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कमजोर जातियों के खिलाफ अत्याचारों को हतोत्साहित करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App