इन्वेस्टर मीट की सफलता पर धूमल चुप

By: Nov 16th, 2019 12:04 am

पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में चलते-चलते कहा, आ जाएगी इन्वेस्टमेंट भी

हमीरपुर –दो बार बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश का नेतृत्व करने वाले पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल भले ही आज सरकार में नहीं हैं, लेकिन करीब दो साल से वह लगातार पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। विभिन्न मंचों पर जहां वे कांग्रेस पर हमले बोलते हुए नजर आते हैं, वहीं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बात प्रदेश में चल रही जयराम सरकार की करें तो वह न तो ज्यादा सरकार के पक्ष में बोलते हैं, न ही विपक्ष में। हां एक आध पर उन्होंने अपने अनुभव के बूते सरकार को सलाह देने की कोशिश जरूर की, लेकिन उस नसीहत के भी कुछ और ही मायने निकाल लिए गए, इसलिए वह अब कुछ ज्यादा नहीं कहते। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हमीरपुर के गौतम ग्रुप ऑफ कालेज में प्रदेश स्तरीय यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ करने आए थे।  यहां जब वह पत्रकारों से बात कर रहे थे तो अचानक ही बीच में जब उनसे यह सवाल किया गया कि ‘सर पिछले दिनों धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट को आप कितना सफल मानते हैं’? इस सवाल के जवाब में पहले तो प्रो. साहब मुस्कुराए, फिर कुछ देर रुककर कहा कि इस पर फिर कभी बात करेंगे, इस बेला में यूथ फेस्टिवल पर ही बात करते हैं, लेकिन चलते-चलते कहा कि सरकार प्रयास कर रही है तो आ जाएगी इन्वेस्टमेंट भी। इसके साथ ही कांगे्रस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावों के समय राफेल समझौते के ऊपर झूठा आरोप लगाते हुए कांग्रेस व उनके नेताओं ने जिस तरह से मोदी सरकार के पर झूठा आरोप लगाया, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्लीनचिट देकर कांग्रेस विचारधारा पर सवाल उठा दिए हैं।

नरेंद्र मोदी सरकार ने निभाए सभी वादे

प्रो. धूमल ने कहा कि मोदी और मोदी सरकार ने जो चुनावों के दौरान अपने वादे किए थे, वे सब पूरे किए और आगे भी केंद्र सरकार जनता से किए वादे पूरे करेगी। चाहे वह आर्टिकल 370 और धारा 35ए हो या ट्रिपल तलाक या फिर राम मंदिर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App