इशरी गोशाला नालागढ़ में श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू

बीबीएन – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मामले में दिए गए फैसले की खुशी में इशरी गोशाला नालागढ़ में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ शुक्रवार  को विधिवत शुरू हुआ। शनिवार को अखंड पाठ के समापन के बाद विश्व शांति यज्ञ किया जाएगा। आरएसएस के जिला प्रचारक जोगिंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या राम जन्म भूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्री राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आने के बाद पूरे भारत सहित नालागढ़ में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि समूचे भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में श्रीराम जी को मानने वालों के हृदय में आनंद देखा जा रहा है इसे देखते हुए भारत में अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रमों तथा दीपमाला जलाकर, कहीं सुंदरकांड कहीं भजन कीर्तन अथवा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से नालागढ़ में लगातार विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड पाठ, संकीर्तन करने के बाद शुक्रवार को इशरी गौशाला नालागढ़ में अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ शुरू किया गया है।