उपचुनाव.. भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर

सोलन – नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर- चार में होने वाले उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। नाम वापसी के दिन कथोग गांव निवासी रेखा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उनके मैदान में हट जाने से अब भाजपा व कांग्रेस में सीधी टक्कर हो गई और दोनों ही पार्टियों के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। बहरहाल दोनों ही पार्टियों ने अपने समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है और रणनीति बनाए जाने का दौर शुरू हो गया है। पार्षद पद का उपचुनाव 17 नवंबर को आयोजित होगा।  उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 4 से पार्षद कृष्णा देवी के अकस्मात निधन के बाद यह पद खाली पड़ा था। इसको लेकर 1 नवंबर से उपचुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई थी। हालांकि यह चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा जा रहा है, लेकिन परंपरा अनुसार दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा व कांग्रेस ने मैदान में अपने-अपने समर्थित प्रत्याशी उतारने का मन बनाया था। भाजपा ने जहां पिछली बार प्रत्याशी रही ब्रूरी निवासी स्वाति पर एक बार फिर दांव खेला, वहीं कांग्रेस ने भी अंतिम क्षणों में बावरा निवासी किरण को अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित कर नामांकन दाखिल किया था। इस बीच कथोग गांव निवासी रेखा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर इस मुकाबले को रोचक व त्रिकोणीय बना दिया था। लेकिन गुरुवार को रेखा ने अपना नामांकन वापस लेकर एक बार फिर से भाजपा व कांग्रेस को सीधे मुकाबले में खड़ा कर दिया है।