उपचुनाव हार की जांच करेगी कांग्रेस

By: Nov 5th, 2019 9:13 pm

प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी

अजय महाजन, कुलदीप पठानिया व गुरकिरत सिंह कोटली करेंगे पोस्टमार्टम

शिमला –धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा उपचुनाव में हार की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गइन् कर दिया है। हार के कारणों को जानने के लिए प्रदेश कांगे्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। प्रदेश कांगे्रस के सहप्रभारी एवं एआईसीसी के सचिव गुरकिरत सिंह, पूर्व विधायक अजय महाजन और कुलदीप पठानिया को कमेटी में शामिल किया है। गठित तीन सदस्यीय कमेटी 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेगी। कमेटी उपचुनाव से संबंधित सभी शिकायतों को भी खंगालेेगी और वरिष्ठ नेताओं, दोनों प्रत्याशियों व अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करेगी। उल्लेखनीय है कि धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव में मिली हार का ठिकरा प्रदेश कांग्रेस कुछ पदाधिकारियों पर पहले ही फोड़ चुकी है। इसके तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मशाला की कार्यकारणी को पहले ही भंग किया जा चुका है। पार्टी के इस फैसले का कुछ पदाधिकारियों ने सीधे तौर पर विरोध भी किया था और उप चुनाव के दौरान चुनावी प्रचार में उतरे वरिष्ठ नेताओं की कार्यप्रणाली पर भी अंदरखाते सवाल उठने उठाए गए थे। धर्मशाला कांग्रेस के कुछ  पदाधिकारी तो सीधे तौर पर पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़े कर रहे है। आरोप लगाया गया था कि हार के कारणों को जानने के लिए कमेटी गठित करने के बजाए सीधे कुछ शिकायतों के आधार पर एक तरफा कार्रवाई अमल में लाई गई और ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारणी को भंग कर दिया गया जबकि धर्मशाला में पार्टी के हार के मुख्य कारण क्या रहे, इसकी पूरी तह नहीं खंगाली गई। उपचुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भी अपनी रिपोर्ट हाईकमान को प्रेषित कर चुके है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App