ऊना में मांगों को लेकर गरजी कांग्रेस

By: Nov 12th, 2019 12:30 am

ऊना –आर्थिक मंदी, महंगाई व बेरोजगारी के मसलों पर कांगे्रस ने केंद्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को ऊना में रोष रैली निकाली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व नेेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस ऊना से लेकर मुख्य बस अड्डे तक रोष मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कंेद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। हाथों में पार्टी का झंडा व तख्तियां लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस अवसर पर अपने संबोधन में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर डीजीपी हिमाचल को चेताते हुए कहा कि वह समय रहते संभले। खनन माफिया सरकारी संरक्षण में लूट मचा रहा है, जिस पर पुलिस व प्रशासन मौन धारण किए है। इस लूट पर कांग्रेस चुप्पी नहीं साधेगी।ै। रैली को पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, विधायक सतपाल रायजादा, राम लाल ठाकुर, लखविंद्र राणा व पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने भ्ी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा।

अवैध खनन की जांच को बनेगी कमेटी

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि ऊना जिला में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन की सत्यता जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी शीघ्र एक समिति का गठन करेगी।  एसपी-डीसी बताए, पोकलेन-जेसीबी को है क्यां मंजूरी मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एसपी व डीसी ऊना बताएं कि क्या पोकलेन व जेसीबी स्वां में रेत उठाने के लिए उतारी जा सकती है। क्या रेत के डंप स्वां नदी के किनारे लगाए जा सकते है। अवैध खनन के विरुद्ध ऊना प्रशासन ने क्यां कार्रवाई की।

ये-ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश कालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, जिला कांग्रेस प्रधान राजेश पराशर, कांग्रेस नेता विवेक शर्मा, अविनाश कपिला, प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा, संजीव कंवर, हजारी लाल धीमान, देशराज गौतम, राम लुभाया, अश्वनी ठाकुर, सतीश बिट्टू, पवन ठाकुर, बोधराज भारद्वाज, ओंकार कपिला, वरुण, प्रवीण, दिनेश, अखिल, सुमित शर्मा, शोभित गौतम सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App