ऊना शहर में जल्द बनेगा ट्रांसपोर्ट

बस स्टैंड के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री का ऐलान

ऊना –ऊना शहर को बढ़ती टै्रफिक से निजात दिलाने के लिए शीघ्र ट्रंासपोर्ट नगर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए भूमि व अन्य औपचारिकताओं के पुरा होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह ऐलान रविवार को ऊना में 30 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक अंर्तराज्यीय बस अड्डे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने किया। उन्होंने मैहतपुर में पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाने में तबदील करने,ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में 300 बिस्तर क्षमता के अनुरूप चिक्तिसकों व स्टाफ की तैनाती को भी सुनिश्चित करने की घोषणा की। सीएम जयराम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बहडाला में स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़, जलग्रां में स्टेडियम के लिए 70 लाख रुपए तथा बसदेहड़ा स्कूल में स्टेडियम के लिए 1.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इंडोर स्टेडियम के लिए 70 लाख व इंदिरा स्टेडियम के ब्यूटीफिकेशन के लिए 1.95 करोड़ रुपए, मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के रख-रखाव के लिए 63.8 लाख, सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए 23 लाख,नए हैंडपंप के लिए 13.16 लाख रुपए  ,विश्राम गृह की मरम्मत के लिए 12 लाख रुपए देने पर भी सहमति जताई। ऊना आईटीआई भवन के लिए 11 करोड़ रुपए व मैहतपुर आईटीआई भवन के लिए 8.55 करोड़ रुपए चरणबद्ध ढंग से देने की घोषणा की। सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना बाल स्कूल भवन के लिए दो करोड़ रुपए व सर्किट हाऊस निर्माण के लिए 3.25 करोड़ रूपए, बसदेहड़ा में सीएचसी व बीएमओ कार्यालय के लिए 4 करोड़, पेखूवेल में सीड मशीन व स्टोर के लिए 1.20 करोड़ रुपए बसोली में सड़क निर्माण के लिए 25 लाख, अजौली में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भवन निर्माण के लिए 40 लाख व बहडाला में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भवन के लिए 70 लाख रुपए देने की घोषणा की।