एक नजर

By: Nov 9th, 2019 12:05 am

बेलगावी पैंथर्स की फ्रेंचाइजी निलंबित

बंगलूर। कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरी बेलगावी पैंथर्स की फ्रेंचाइजी शुक्रवार को राज्य क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित करने का फैसला किया। बेलगावी के मालिक अली अश्फाक थारा उन छह लोगों में शामिल जिन्हें अब तक की जांच के बाद फिक्सिंग तथा भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने बेलगावी के मालिकों की सदस्यता निलंबित कर दी है। केएससीए ने जारी बयान में बताया कि यदि फ्रेंचाइजी के मालिकों पर कथित आरोप साबित हो जाते हैं, तो कर्नाटक प्रीमियर लीग से फ्रेंचाइजी की मान्यता को रद्द कर दिया जाएगा।  

एटीके-जमशेदपुर मुकाबले में सितारों पर नजर

कोलकाता। एटीके और जमेशदुपर की टीमें शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, तो सभी की नजरें दोनों टीमों के स्टार खिलाडि़यों पर रहेंगी। दोनों टीमें शीर्ष-4 में हैं। जमशेदपुर तीन मैचों में सात अंकों के साथ तीसरे नंबर है, जबकि दो बार की विजेता एटीके छह अंकों के साथ जमशेदपुर से एक स्थान नीचे है। एटीके को इस सीजन के पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम ने दमदार वापसी की और आईसीएल में अपनी दूसरी सबसे अच्छी शुरुआत हासिल की। जमशेदपुर अभी तक लीग में अजेय है। यह उनका आईएसएल का तीसरा सीजन है और यह उनकी अभी तक की सबसे अच्छी शुरुआत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App