एक वक्त दो कहानियां देखेंगे दर्शक

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। ट्रेलर आने के बाद फिल्म को काफी ट्रोल किया गया। फिल्म की तुलना ‘बाजीराव मस्तानी’ से की गई। इसके बाद जब फिल्म ‘तानाजी’ का ट्रेलर आया, तब भी कहा गया कि दोनों के दर्शक बंट जाएंगे। अब फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन ने इसका जवाब दिया है। ‘तानाजी’ और ‘पानीपत’ की तुलना करते हुए लोगों का कहना था कि दोनों फिल्में मराठा साम्राज्य पर बेस्ड हैं। दोनों के लुक्स काफी मिलते-जुलते हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के दर्शक बंट जाएंगे। इस पर जवाब देते हुए बालीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा कि पहली बात तो यह है कि दोनों फिल्में अलग-अलग समय पर रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों की स्टोरीलाइन बिलकुल अलग है। दोनों के मेकर्स अलग हैं। अभिनेत्री कृति ने कहा, ऐसा नहीं है कि दोनों फिल्में किसी एक किरदार पर बनी हों। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा है कि एक ही समय की अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं। बता दें कि फिल्म छह दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में  एक्टर अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।