एचपीयू में आज शुरू होगा नशा मुक्ति अभियान

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के विशेष अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर चमन लाल बंगा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस विशेष अभियान की शुरूआत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल के धरातल तल में सुबह 11 बजे की जाएगी। इस अभियान के समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरविंद कलिया रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता इक्डोल के निदेशक प्रोफेसर कुलवंत सिंह पठानिया करेंगे। मुख्य अतिथि के द्वारा इक्डोल के समस्त आचार्य वर्ग व विद्यार्थी वर्ग को नशे से मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के योग विभाग के विद्यार्थी योग द्वारा नशा न करने का संदेश देंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नशे की रोकथाम से संबंधित सुझाव पेटी भी रखी जाएगी, ताकि विद्यार्थी और आचार्य वर्ग और अन्य कोई भी नागरिक अपना सुझाव इसमें प्रेषित कर सकें।