एटीएम कार्ड चेंज कर हजारों उड़ाए

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

परवाणू –परवाणू पुलिस थाना में एक शातिर ने एसबीआई उपभोक्ता का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से हजारों रुपए निकालने का मामला दर्ज हुआ है। उपभोक्ता नवासे निवासी गांव मानकपुर नरोली चंदौसी जिला संभलपुर उत्तरप्रदेश 15 अक्तूबर को जब बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहा था तो पैसे न निकलने पर वहां खड़े अजनबी शातिर ने कहा कि बार बार पिन मत डालो नहीं तो एटीएम ब्लॉक हो जाएगा  तथा उपभोक्ता की सहायता करने के लिए उसके एटीएम कार्ड को लेकर एटीएम को डालने पर पिन डालने को बोला लेकिन पैसे न निकलने पर उसने एटीम उपभोक्ता को वापस कर दिया एसबीआई उपभोक्ता कार्ड जेब में डाल वहां से वापस चला आया। कई दिन बाद जब एसबीआई उपभोक्ता नवासे ने अपना एटीएम देखा तो मालूम हुआ कि एटीएम बदला हुआ है जिस पर इसने बैंक जाकर अपने खाते की डिटेल खंगाली तो पता चला कि उक्त अजनबी शातिर उसके खाते से 53,300 रुपए निकाल चुका था। जिस बारे उसने परवाणू पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई। परवाणू पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App