एटीएम चोरी का आरोपी जवान सस्पेंड

By: Nov 27th, 2019 12:20 am

आईटीबीपी ने लिया एक्शन, मूरंग में साथी संग चोरी के प्रयास में पकड़ा गया था रंगे हाथ

रिकांगपिओ-गत 24 नवंबर को किन्नौर जिला के मूरंग स्थित एसबीआई एटीएम चोरी करने के मामले में अब आईटीबीपी जवान को अपनी नौकरी गवानी पड़ी है। बता दे कि 25 नवंबर की  घटना में आईटीबीपी जवान संदीप कुमार खोखर अपने एक अन्य सहयोगी के साथ एटीएम चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा था। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उधर पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। खबर की पुष्टि करते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीआईजी अशोक नेगी ने बताया कि बल का जवान संदीप कुमार खोखर का इस घटना में संलिप्त होने का मामला सामने आने पर बल द्वारा जवान के विरुद्ध सख्त कार्र्रवाई करते हुए उसे तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है। नेगी ने यह भी बताया कि बल के लिए यह एक शर्मनाक घटना है। बल द्वारा इस तरह के अनुशासनहीन कर्मियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है व ऐसे आपराधिक मानसिकता वाले कर्मियों की भी पहचान अलग से की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं की पूर्णावृत्ति न हो सके। बल सुरक्षा बलों में अनुशासन बनाए रखने के साथ-साथ आम जनमानस में विश्वास की भी भावना कायम रखेगी। इस घटना में सुरक्षा बल मामले की निष्पक्ष एवं कड़ी जांच में स्थानीय पुलिस प्रशासन को हर संभव सहायता कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App