एनएचपीसी ने मनाया स्थापना दिवस

By: Nov 9th, 2019 12:28 am

कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां

बनीखेत –क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में एनएचपीसी का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यपालक निदेशक रूपक जैन ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि पूर्व निदेशक परियोजनाएं एसके डोडेजा और पूर्व महाप्रबंधक एसके चौहान ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। रूपक जैन ने क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एनएचपीसी स्थापना दिवस की बधाई दी। रूपक जैन ने कहा कि एनएचपीसी की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी तब से एनएचपीसी लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है। शीर्ष जल विद्युत विकासकर्ता के रूप में हमारी स्थिति को सशक्त करने एवं निरंतर विकास के लिए व्यापार विस्तार महत्त्वपूर्ण है। इसी संबंध में हिमाचल सरकार के साथ चंबा जिले के पांगी घाटी में 449 मेगावाट की क्षमता के डुगर जल विद्युत परियोजना के यिान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस परियोजना के आने से पांगी घाटी के विकास का कार्य भी एनएचपीसी द्वारा हो सकेगा और विद्युत उत्पादन से आसपास के क्षेत्रों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी निगमीय सामाजिक उतरदायित्व व सतत विकास कार्यम के अंतर्गत हमेशा स्थानीय विकास का कार्य करती रही है। क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा समय-समय पर नि.शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जाता है। समारोह में केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के बच्चों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। कार्यक्रम के दौरान एनएचपीसी कार्मिकों के लिए रस्साकशी, मटका फोड़ तथा म्यूजिकल चेयर का आयोजन भी किया गया द्गतियोगिताओं के विजेताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नूडल्स, मोमोज, टिक्की, पूरी-सब्जी, कढ़ी-चावल, गुलाब जामुन, चाय तथा जूस के स्टाल लगाए गए।  समारोह में अध्यक्षा महिला कल्याण समिति रीता जैन, महाद्गबंधक सिविल राजन जैरथ, महाप्रबंधक प्रभाकर दास, महाप्रबंधक मासं जान एयू बेक, महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएं डा. पुलक तरफदार सहित एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कार्मिक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App