एनएसएस वालंटियरों ने छेड़ा सफाई अभियान

नंगल।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरसूह की एनएसएस इकाई द्वारा शनिवार को गांव के प्राथमिक उपचार केंद्र, गुग्गा माड़ी मंदिर व बाबड़ी में सफाई अभियान चलाते हुए इर्द-गिर्द उगी झाडि़यों को काटने के साथ-साथ नालियों की सफाई भी की। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी डा.सिंगला ने एनएसएस वालंटियरों को निरोग रहने के टिप्स दिए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य तेजिंदर सिंह ठाकुर ने एनएसएस वालंटियरों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है और राष्ट्र हित के किए गए कार्य राष्ट्र के उन्नति की ओर से जाते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र कल्याण के लिए चिंतन करना चाहिए, ताकि हमारा देश विश्व में सर्वोपरि हो सके। इस मौके पर इंदू राणा, यशपाल, प्रवीण शर्मा, दविंदर व गुरदीप सिंह इत्यादि भी उपस्थित थे।