एनवीएस में पढ़ाई; दस दिसंबर तक करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालयों की 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि एनवीएस की 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अक्तूबर 2019 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2019 है। एनवीएस 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन शनिवार आठ फरवरी 2019 को किया जाएगा। यह टेस्ट देशभर के विभिन्न जवाहर विद्यालयों में एक साथ किया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्रों को स्पीड और एसएमएस के जरिए भी भेजा जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए केवल वहीं छात्र आवेदन कर सकते हैं जो किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में इस समय आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और जहां वो ऐडमिशन चाहते हैं वहां एनवीएस स्कूल होना चाहिए।केवल परीक्षा पास करना एडमिशन की गारंटी नहीं है, इसके बाद छात्र को जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आठवीं क्लास का पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट आदि पेश करना होगा।