एमवीआई को कारण बताओ नोटिस

वाहन पासिंग मामलों में कोताही बरतने पर एसडीएम ने की कार्रवाई, जवाब मांगा

नादौन –ड्यूटी में कोताही के मामले में प्रशासन ने नगर पंचायत नादौन के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने अब एमवीआई को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, जिससे सरकारी कार्यों में कोताही व लापरवाही बरतने वालों में हड़कंप मच गया है।  जानकारी के अनुसार एसडीएम को शिकायत मिली थी कि वाहनों की पासिंग आदि के मामले में कोताही बरती जा रही है, जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए एसडीएम किरण भड़ाना आईएएस ने एमवीआई को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। एसडीएम किरण भड़ाना ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों को कार्यों के लिए परेशान न होना पड़े। अधिकारियों व कर्मचारियों को भी चाहिए कि वे लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार करें। यदि किसी प्रकार की कोई कोताही या लापरवाही पाई गई, तो कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। बहुचर्चित नगर पंचायत की कार्यशैली बारे एसडीएम ने कहा कि सफाई व्यवस्था बारे सफाई ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। लोगों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहंे। सरकारी विभाग आपके कार्यों के लिए ही हैं उन्हें सहयोग भी करें और यदि कहीं गलत हो रहा है, तो उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करें ताकि कार्रवाई अमल में लाई जा सके। एमवीआई को कारण बताओ नोटिस दिए जाने की पुष्टि करते हुए एसडीएम किरण भड़ाना आईएएस ने कहा कि नोटिस भेजा गया है। जवाब व रिपोर्ट आने पर यदि कोई कोताही पाई गई, तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।