एसडी स्कूल में हिमाचली-पंजाबी तड़का

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लूटी वाहवाही, प्रिंसीपल आरपी शर्मा ने की कार्यक्रम में शिरकत

दुलैहड़ –संतोषगढ़ नगर के एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रधानाचार्य आरपी शर्मा ने शिरकत की और एसएमसी प्रधान शिवकांत पराशर, उप प्रधानाचार्य इकबाल सिंह सिद्धू और सभा के पदाधिकारी नरेश चब्बा ने  विशेष रूप से शिरकत की। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने 58 के करीब मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आरपी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं जिनमें सबसे पहले मेघा और उसकी साथियों ने ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी,  उसके बाद कशिश और उसके साथियों द्वारा ‘तेरी मिटटी’  गाने के ऊपर डांस की प्रस्तुति दी, पारस और उसके साथियों द्वारा ग्रुप  डांस की प्रस्तुति, उसके बाद रितुल और उसके साथियों द्वारा ग्रुप डांस ,एकता ओर साथियों द्वारा डांस चल मेले नु चलिए, गाने के ऊपर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और उसके बाद इशिता और उसके साथियों द्वारा गिद्दा की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को नाचने पर मजबूर कर दिया, प्रियंका और साथियों द्वारा देशभक्ति पर नाटक प्रस्तुत कर सभी लोगों को देश भक्ति के रंग मैं रंग दिया, स्नेहा और साथियों द्वारा सांग ‘केसरिया, नीतिका और साथियों दारा पंजाबी गाना, ईशा और साथियों द्वारा पंजाबी रीमिक्स पर डांस  की प्रस्तुति, अंकिता और साथियों द्वारा पहाड़ी गाने पर डांस ,महक और सहेलियों ने हिमाचल की नाटी प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह की खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा चंदन और उसके साथियों द्वारा पंजाबी भांगड़ा डाल कर उपस्थित जनसमूह को नाचने पर मजबूर कर दिया ओर खूब बाह बाही उसके बाद बच्चों द्वारा अनेक हरियाणवी हिमाचली और पंजाबी प्रस्तुतियां देककर खूब धूम मचाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य आरपी शर्मा ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बधाई दी। इससे बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है। इस मौके पर एसएमसी प्रधान शिवकांत पराशर में भी बच्चों को संबोधित किया और उन्हें इस सफल कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दी। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष शिवकांत पराशर उप प्रधानाचार्य इकबाल सिंह सिद्धू, एसडी सभा के पदाधिकारी नरेश चब्बा, विक्रम चब्बा, नगर परिषद् पार्षद लक्ष्मण सैनी, एसएमसी सदस्य प्रदीप कुमार अध्यापक राजीव भारद्वाज, शरतचंद्र डीपीई, डीपीई संजीव कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App