एसबीआई ने भेंट की पिक-अप वैन

By: Nov 9th, 2019 12:03 am

गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर दुख निवारण साहिब में किया बैंक ने दान

चंडीगढ़ – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने वित्तीय समावेशन पहल शुरू करने, पंजाबी विश्वविद्यालय को समर्थन प्रदान करने, पूर्ण डिजिटलीकरण वाले गज्जू माजरा गांव के नागरिकों को संबोधित करने तथा एफआईएमएम नेटवर्क के स्वयं सहायता समूहों को संबोधित करने के लिए पटियाला शहर का दौरा किया। गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए, एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब का दौरा किया और माथा टेका। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लदान और परिवहन के लिए एक पिक-अप वैन भी दान की। उनकी यात्रा का एक और आकर्षण लोगों को स्वच्छ और हरे भरे वातावरण के बारे में जागरूक करना था जिस के लिए उन्होंने श्रद्धालुओं में ‘बूटा प्रसाद’ भी वितरित किया। बैंक द्वारा गुरुद्वारा के परिसर में 51 पेड़ लगाए गए और बैंक ने एसजीपीसी सदस्यों को पर्यावरण के अनुकूल परिसर और सस्टेनेबिलिटी डिवेलपमेंट में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। अपनी यात्रा के दौरान श्री कुमार ने बैंक रहित क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं पहुंचाने और गहरी पैठ बनाने हेतु एफआईएमएम नेटवर्क के कार्य कलापों की समीक्षा की। इस से पहले श्री कुमार ने बैंक के अन्य वरिष्ठ प्रबंधन, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक भी शामिल थे, के साथ पंजाबी विश्वविद्यालय का दौरा किया जहां उन्होंने एक एंबुलेंस दान की। इस अवसर पर बोलते हुए श्री कुमार ने कहा कि हम इस नेक काम का हिस्सा बनकर और इस  प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर प्रसन्न  हैं। इस मौके पर उन्होंने बैंक द्वारा डिजिटलीकरण और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए गोद लिए गए गांव गज्जू माजरा का दौरा किया। उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को कंप्यूटर भी दान किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App