एसवीएम कोटखाई में मनाया सालाना जलसा

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

शिमला – नैतिक व संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के लिए देश में सरस्वती विद्या मंदिर अग्रणी शिक्षण संस्थानों के रूप में कार्य कर रहे हैं। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर कोटखाई के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित 37 हजार सरस्वती विद्या मंदिर देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, जिनमें से 270 प्रदेश में राष्ट्रीय भावना के साथ-साथ संस्कारी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के विस्तार के लिए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से योगदान प्रदान किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने तथा अपनी ऊर्जा को देश व प्रदेश के विकास में प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों से भी बच्चों के प्रति सौहार्द वातावरण बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को निरंतर अपनी निगरानी में रखना आवश्यक है, ताकि वे किसी प्रकार के मादक पदार्थ अथवा व्यसन न करें। उन्होंने मादक द्रव्यों के आदी लोगों को उदारतापूर्वक परामर्श प्रदान कर पुनर्वास के लिए प्रेरित करने में सामाजिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक समारोह विद्यार्थियों के वर्षभर किए गए, कार्यों व प्रयासों के प्रति सम्मान प्रदान करने का अवसर होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को जल संरक्षण अभियान की शपथ दिलाई, तथा स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण मौजूदा समय की मांग है। वर्षा जल संरक्षण तथा भू-जल संरक्षण के प्रति हम सबको गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य सूरज पाल चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने विद्यालय को 55 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षा समिति के संगठन मंत्री तिलक राज, विधानसभा क्षेत्र ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा, कोटखाई-जुब्बल पंचायत समिति अध्यक्षा प्रज्जव बास्टा, पराला मण्डी आड़ती एसोसिएशन के प्रधान अनूप चौहान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App