ऑन ड्यूटी बेलदार का गला पकड़ा

पंचायत उपप्रधान पर गाली-गलौज करने के आरोप; पासबुक फाड़ी, उपायुक्त से उचित कार्रवाई की गुहार

सुजानपुर – लोक निर्माण विभाग कक्कड़ में तैनात बेलदार ने पंचायत उपप्रधान पर रात्रि समय ड्यूटी पर परेशान करने व गाली-गलौज करने के आरोप लगाए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा से मुलाकात की और उन्हें पीडि़त ने आपबीती सुनाई। इसके बाद मामला आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त हमीरपुर को प्रेषित किया गया। पत्र लिखकर उपायुक्त से मामले में निष्पक्ष जांच मांगी गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि पंचायत उपप्रधान ने छह नवंबर की रात आठ बजे शराब पीकर कक्कड़ स्थित लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में जाकर मौजूद सरकारी कर्मचारी बेलदार राजकुमार को गाली-गलौज की। उपप्रधान से गाली-गलौज न देने के लिए कहने पर उपप्रधान ने हाजिर ड्यूटी कर्मचारी राजकुमार का गला पकड़ लिया और कार्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उपप्रधान ने कर्मचारी से उसकी पासबुक भी छीन कर फाड़ दी। राजकुमार ने बताया कि उनका किसी भी तरह का कोई विवाद उपप्रधान से नहीं है, फिर भी आकारण उपप्रधान ने शराब पीकर उनसे लड़ाई की है। इस बारे में उन्होंने तत्काल ग्राम पंचायत कक्कड़ के प्रधान को भी सूचना दे दी गई थी। डोगरा ने इस संदर्भ में जिलाधीश को एक पत्र लिखकर बेलदार राजकुमार को न्याय देने की मांग की है।  बताया जार हा है कि मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है। पीडि़त पक्ष शुक्रवार को पुलिस में मामला दर्ज करवा सकता है।