ओजस हॉस्पिटल ने जांची लोगों की सेहत

चंडीगढ़- एक कैंप में डा. वीके बतीश, ओजस यूरो एंड स्पाइन सर्जरी विभाग के निदेशक और प्रमुख, डा. मनीष न्यूरोलॉजिस्ट और डा. गुरविंदर मेडिसन से ने ग्रामीणों को ब्रेन और स्पाइन से संबंधित समस्याओं की चैकअप और उचित मेडिकल सलाह प्रदान की। कैंप के दौरान बीपी और शुगर की जांच भी की गई। इस मौके पर डा. हरीश गुप्ता, सीईओए ओजस हॉस्पिटल ने कहा कि ओजस मिशन के तहत विभिन्न मेडिकल क्षेत्रों से संबंधित बेस्ट हेल्थ केयर सर्विसेज प्रदान करने के लिए और कर्मचारियों को स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए ये कैंप आयोजित किया गया। इस मौके पर पाइन हिल्स इको कैंप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) हरवंत कृष्ण भी मौजूद रहे