ओडिशा तट से सिंगापुर की मिसाइल का टेस्ट

By: Nov 21st, 2019 12:02 am

 सिंगापुर – भारत और सिंगापुर ने बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र से स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम जैसे मिसाइल की लाइव फायरिंग का रास्ता साफ करने की दिशा में लेटर ऑफ इंटेंट (आशय पत्र) पर हस्ताक्षर किया। सिंगापुर ने मांग की थी कि वह एक छोटा देश है, लिहाजा वह स्पाइडर जैसे मिसाइल सिस्टम को लांच नहीं कर सकता, लिहाजा भारत उसे अपने चांदीपुर टेस्ट रेंज का इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करे। चौथे भारत-सिंगापुर डिफेंस मिनिस्टर्स डायलॉग में बुधवार को इस पर फैसला किया गया, जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उनके सिंगापुर के समकक्ष एनई हेन ने की। यह संभवतः पहली बार होगा भारत अपने चांदीपुर इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज को किसी देश के लिए खोलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App