ओबीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह

चंडीगढ़ – भारत सरकार के मुख्य सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान गुरुवार को बैंक स्टाफ की ओर से साइक्लोथॉन और वाकाथॉन का आयोजन किया गया। यह साइक्लोथॉन बैंक की पंचकूला के सेक्टर स्थित बिल्डिंग से शुरू हुआ और बेलाविस्टा चौक से शालीमार मॉल और बस स्टैंड के आगे होते हुए वापस बिल्डिंग पहुंचा। इसी प्रकार वाकाथॉन में बैंक कर्मी दो किलोमीटर का पैदल चक्कर लगाकर वापस अपने कार्यालय पहुंचे। इन दोनों गतिविधियों में बैंक कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार को दूर करने और ईमानदारी अपनाने संबंधी बैनर दर्शाए गए थे। इस अवसर पर बैंक की ओर से अन्य गतिविधियां भी करवाई गईं। वहीं, बैंक के उपमहाप्रबंधक नीलम शर्मा और सुभा गुप्ता ने स्टाफ को संबोधित भी किया।