ओलंपिक टिकट कटाने उतरेंगी हाकी टीमें

By: Nov 1st, 2019 12:06 am

टोक्यो के लिए क्वालिफायर मुकाबले आज से; पुरुष टीम रूस, महिलाएं अमरीका से भिड़ेंगी

भुवनेश्वर – भारतीय हाकी के लिए घरेलू मैदान पर ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिहाज़ से शुक्रवार और शनिवार के दिन सबसे महत्त्वपूर्ण होने जा रहे हैं, जहां प्रतिष्ठित कलिंगा स्टेडियम में सीनियर पुरुष हाकी टीम रूस और महिला हाकी टीम अमरीका के खिलाफ ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबले खेलने उतरेंगी। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में 2020 टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे, जहां विश्व के पांचवें नंबर की पुरुष टीम मनप्रीत सिंह की अगवाई में रूस के खिलाफ हर हाल में जीत के साथ ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लक्ष्य से उतरेगी, जबकि रानी रामपाल की अगवाई में नौवीं रैंकिंग वाली महिला टीम अमरीका की चुनौती से पार पाने के लिए खेलेगी। भारतीय पुरुष हाकी टीम ने इस वर्ष भुवनेश्वर में और महिला टीम ने हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज़ फाइनल्स जीतने के बाद ओलंपिक क्वालिफायर के फाइनल चरण में जगह बनाई है और अब टोक्यो का टिकट पाने के लिए उसे रूस और अमरीका को हराना होगा। नए प्रारूप के हिसाब से ओलंपिक क्वालिफायर्स में दो मैच होंगे, जिसमें अंकों के आधार पर फैसला होगा कि कौन सी टीम अगले साल टोक्यो ओलंपिक में खेलेगी। जीतने पर तीन अंक और ड्रा रहने पर एक अंक मिलेगा। यदि अंक बराबर रहते हैं, तो फिर गोल औसत देखा जाएगा और यदि गोल भी बराबर रहते हैं तो शूट आउट का सहारा लिया जाएगा। यदि शूटआउट बराबर रहता है, तो सडन डैथ से ओलंपिक में जाने वाली टीम का फैसला होगा। महिलाआं को मैच शाम छह बजे, जबकि पुरुष टीम का मैच रात आठ बजे शुरू होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App