औंधे मुंह गिरा बाजार-रुपया

By: Nov 14th, 2019 12:06 am

सेंसेक्स में 229 अंकों की गिरावट

मुंबई – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार में रही गिरावट के साथ ही घरेलू स्तर पर कमजोर औद्योगिक प्रदर्शन से बनी नकारात्मकधारणा के कारण हुई बिकवाली से बुधवार को शेयर बाजार लुढ़क गया। बीएसई का सेंसेक्स 229 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73 अंक उतर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 229.02 अंक गिरकर 40116.06 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73 अंक उतरकर 11840.45 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत उतरकर 14660.03 अंक पर और स्मॉलकैप 1.13 प्रतिशत गिरकर 13344.69 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें घातु में 2.29 प्रतिशत, रियलटी 1.99 प्रतिशत, बैंकिंग 1.91 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.60 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में एनर्जी 1.60 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2938 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1613 गिरावट में रहे, जबकि 957 बढ़त में और 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख बाजार गिरावट में रहे।

भारतीय मुद्रा 62 पैसे फिसल कर 70 दिन के निचले स्तर पर

मुंबई  – दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में रही तेजी और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में गिरावट के कारण बने दबाव में बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा कारोबार में रुपया 62 पैसे फिसलकर करीब 70 दिनों के निचले स्तर 72.09 रुपए प्रति डालर पर लुढ़क गया। रुपया पिछले सत्र में 71.47 रुपए प्रति डालर पर रहा था। उस दिन भी रुपया 19 पैसे फिसला था। पिछले दो सत्रों में रुपया 81 पैसे लुढ़क गया है। कमजोर औद्योगिक गतिविधियां और महंगाई बढ़ने की आशंका के साथ ही वैश्विक स्तर पर डालर में रही तेजी के कारण रुपया पर भारी दबाव बना है। रुपया 28 पैसे लुढ़क कर 71.75 रुपए पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 71.65 रुपए प्रति डालर के उच्चतम स्तर तक संभला, लेकिन इसके बाद शुरू हुई डालर की लिवाली के कारण यह 72.10 रुपए प्रति डालर के निचले स्तर तक फिसल गया, जो चार सितंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। अंत में रुपया 62 पैसे गिरकर 72.09 रुपए प्रति डालर पर रहा। इस दौरान शेयर बाजार में भी बिकवाली देखी गई है। इसका भी असर रुपया पर हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App