कंगना के कोट में भुट्टिको की पट्टी

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

टेरो ब्रैंड के डिजाइन किए परिधान में दिखा कंगना रणौत का जलवा

कुल्लू-देशभर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले भूट्टिको ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नई ऊंचाईयों को छूना शुरू कर दिया है। आज भूट्टिको के कपड़े को जिस तरह से टेरो ब्रैड ने डिजाइन  कर तैयार किया है, वह  न केवल काबिले तारिफ है, बल्कि भुट्टिको को भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग की पहचान मिलने लगी है। यहां गत माह पूर्व मुंबई में लैकमे फैशन वीक के दौरान वूलमार्क कंपनी के साथ एक हाई प्रोफाइल फैशन शो के दौरान भूट्टिको सोसायटी के चेयरमैन पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस दौरान यहां भूट्टिको में किस तरह से परिधान और अन्य कुल्लवी सामग्री तैयार होती है,  इसे भी देश-विदेश के लोगों ने जाना और इसकी सराहना भी की। इसी के चलते आज भुट्टिको जिस ऊंचाइयों को छू रहा है, इससे कुल्लू-मनाली की संस्कृति भी सामने उभर कर आ रही है। जिसका श्रेय भुट्टिको सोसायटी के अध्यज्ञ सत्य प्रकास ठाकुर को जाता है। हाल में टेरो ब्रैंड ने भुट्टिको से लिए सामान व पट्टी को नए डिजाइन में एक कोट तैयार किया है, जिसे हाल ही में बालीवुड की सुपर स्टार व हिमाचली बेटी कंगना रणौत ने पहना है। कंगना रणौत ने जिस तरह से इस परिधान को पहनकर हिमाचली होने का जो गर्व महसूस किया है। वह उनकी फोटो से साफ दिख रहा है। कंगना रणौत का हिमाचली डिजाइन कोट पहने फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया। वैसे ही पूरे देशभर में यह फोटो वायरल हुआ है। जहां पर सभी ने कंगना की भी हिमाचल के प्रति स्नेह पर सराहना की है। साथ ही भूट्टिको सोसाइटी के पदाधिकारियों को भी वधाई दी है कि कुल्लूवी संस्कृति को जो पहचान मिल रही है। वह काबिलेतारिफ है। क्योंकि अपनी संस्कृति से और यहां कल्चर को हमेशा जिंदा रखने में भूट्टिको अहम भूमिका निभा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App