कन्या महाविद्यालय में दिया बिजली बचत का संदेश 

By: Nov 20th, 2019 12:28 am

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने चलाई उपभोक्ताओं को जागरूक करने की मुहिम; बिजली की बचत के साथ-साथ दिया जा रहा जागरूकता का संदेश, जनता को मिलेगा मुहिम का फायदा

शिमला –हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड द्वारा सूचना प्रबन्धन की बढ़ती हुई आवश्यकता और उपयोग के मध्यनजर बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विद्युत उपभोक्ताओं के हित की योजनाएं और अन्य विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एक जागरूकता बैठक का आयोजन कन्या महाविद्यालय शिमला में किया गया। इस बैठक में विद्युत क्लब कन्या महाविद्यालय शिमला का गठन किया गया है। इस क्लब का प्रभार डा0 अरूनीता सक्सेना इतिहास विभाग की वरिष्ठ प्रौफेसर को सौंपा गया। बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने विद्युत सम्बन्धी सावधानियों बारे जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत तारों के नीचे घर का निर्माण नहीं करना चाहिए और न ही विद्युत खम्बों से तार जोड़कर कपड़े सुखाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि विद्युत खम्बों के साथ पशुओं को नहीं बांधना चाहिए और न ही घटिया स्तर के विद्युत उपकरण खरीदने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत से सम्बन्धित कोई भी शिकायत हो तो विद्युत उपभोक्ता विद्युत उप मण्डल में सम्पर्क कर सकते हैं या निशुल्क फोन नंबर सेवा 1800-180-8060 या 1912 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को हर प्रकार की सूचना पहुंचाने का कार्य विद्युत नियामक आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है।  हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा सेवा प्रदान करने के लिए अधिकतम समय सीमा, अनुपालन मापदण्डों और अरोप्य क्षतिपूर्ति की सूचना के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड की बैवसाईट पर विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि ऑन लाईन भुगतान से विद्युत उपभोक्ता को बिल भुगतान में समय की बचत हो रही है और बिजली से सुरक्षा की जानकारी निहायत जरूरी है जिसका पालन भी हमें करना चाहिए। इस मौके पर राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की प्रिंसीपल डा. नवेंदु शर्मा ने बोर्ड के द्वारा महाविद्यालय में क्लब खोलने पर धन्यवाद दिया। क्लब की  प्रभारी डा0 अरूनीता सक्सेना ने कहा कि महाविद्यालय में स्थापित विद्युत क्लब द्वारा न केवल महाविद्यालय के अध्यापकों व बच्चों को जागरूक किया जाएगा बल्कि आम जनमानस को भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर सिटी विद्युत मंडल  के अधिशासी अभियन्ता ई. तनुज गुप्ता ने कहा कि सिटी विद्युत मण्डल के अधीन किसी भी प्रकार की शिकायत उनसे सीधी की जा सकती है।  महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक यहां मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App