कबड्डी-ठोडा ने जीता दिल

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

कंडाघाट – कंडाघाट के जदारी गांव में दो दिनों तक चलने वाला श्री बिजेश्वर देव मेला रविवार को संपन्न हो गया। मेले के समापन अवसर पर विक्रमादित्य सिंह विधायक शिमला ग्रामीण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि गणमान्य लोगों में रमेश ठाकुर पूर्व सब्जी मंडी सोलन के चेयरमैन, पलक राम, सिरी नगर पंचायत के प्रधान अमित ठाकुर, मही पंचायत के उपप्रधान लायक राम सहित गई उपस्थित रहे। मेले के अंतिम दिन सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने फाइनल मैच खेल रहे खिलाडि़यों को मिल कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस के बाद उन्होंने मेले में आयोजित कबड्डी व ठोडा को देख आनंद लिया। इस के बाद मेला कमेटी के सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि के मंच पर पहुंचने पर उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सिरी नगर पंचायत की तरफ से प्रधान अमित व वार्ड सदस्य संदीप ठाकुर की तरफ से मुख्यातिथि का शिव की मूर्ति, शॉट व टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रहा है जो प्रदेश के लिए एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वो मेलों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लें ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे व अपना ध्यान खेल के प्रति बढ़ा सके। इस दौरान मेला कमेटी के प्रधान राजेंद्र ठाकुर, उपप्रधान नारायण सिंह,  कोषाध्यक्ष देविंदर मेहता, संयोजक जगदीश, सह सचिव हर्ष ठाकुर,  सदस्य अनिल, योगेश, मोहन, भूपेंद्र सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

मेले के दूसरे दिन ये खेलें हुई…

मेले के दूसरे दिन रविवार सुबह दस बजे मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा छोटे बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। लड़कों की प्रतियोगिता में पहले स्थान पर क्षितिज, दूसरे स्थान पर मोहित व तीसरे स्थान पर संतोष रहे। जबकि छोटी लड़कियों की दौड़ में पहला स्थान तृषा ने दूसरे स्थान समीक्षा ने व तीसरे स्थान रचना ने प्राप्त किया। इसके अलावा छह व सात साल के बच्चों की भी दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जनक ने पहला स्थान, अद्वितीय ने दूसरा, तनुष्का ने तीसरा व सांझ ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मेले में तीर अंदाजी, मटका फोड़ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App