करियर अकादमी में वार्षिक खेलकूद दिवस की धूम

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

 डा. राजीव बिंदल ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

नाहन –जिला मुख्यालय नाहन स्थित करियर अकादमी पब्लिक स्कूल नाहन द्वारा वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े उत्साह के साथ नाहन के चंबा ग्राउंड में मनाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए सैक रेस, मटका रेस, जलेबी रेस, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और कबड्डी का आयोजन किया गया। नौवीं से जमा दो के विद्यार्थियों के लिए फुटबाल, क्रिकेट, कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस दौरान हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया, जो कि विल्ला राउंड में संपन्न हुई। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने लोगों को प्लास्टिक और उसके दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट हाउस की ट्रॉफी इंडियन हाउस को मिली। इसके अतिरिक्त कबड्डी मैच सीनियर वर्ग में आर्कटिक हाउस, जूनियर वर्ग में अटलांटिक हाउस  क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे। क्रिकेट मैच सीनियर वर्ग में आर्कटिक व पेसिफिक हाउस प्रथम और फुटबाल में इंडियन हाउस प्रथम रहे। सैक रेस लड़कों की प्रतियोगिता में आशीष, यशवीर, अनिरुद्ध क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। सैक रेस लड़कियों के वर्ग में तनवी और श्रेया प्रथम व द्वितीय रहे। थ्री लेग रेस लड़कों की प्रतियोगिता में आशीष,  यशवीर, गौरव, आदित्य, अर्श और सार्थक प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे, जबकि लड़कियों की प्रतियोगिता में भूमिका, यशिका, मान्या, कृतिका, निवेदिता और संचिता प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। स्पून, मटका और जलेबी रेस में तनीषा, आयुष, कृतिका और सूरज प्रथम, फलक, सूरज, श्रेया, रूद्र द्वितीय और आदित्य, श्रेया, हिमांशी और आदित्य तृतीय रहे। 50 मीटर रेस में निराजन और वंशिका प्रथम, श्रीनाथ और फलक द्वितीय व अर्पित, सोनाक्षी तृतीय रहे। 100 मीटर रेस में गौरव, आर्शव और यशवीर प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 400 मीटर रिले में इंडियन, आर्किटेक्ट प्रथम, अटलांटिक और पेसिफिक द्वितीय व पेसिफिक अटलांटिक तृतीय रहे। 800 मीटर रेस में भरत, सुजल व पवन, जबकि 200 मीटर रेस लड़कियों की प्रतियोगिता में ईशा, मुस्कान व मुस्कान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 200 मीटर रेस सीनियर लड़कों में मयंक, अभय व विनय, लॉग जंप लड़कियों में ईशा, तनिका, मनीषा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800 मीटर और 100 मीटर रेस में आराना, निवेदिता,  गौरव, अर्पित प्रथम, संजीवनी, आर्शव, दिव्यांश द्वितीय और इशिता, स्नेहा, यशवीर और कार्तिक तृतीय रहे। मैराथन में कार्तिक, आरुष, लखविंद्र क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का समापन विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य  विजय चौहान द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया तथा विद्यालय की गतिविधियों से उनको अवगत करवाया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता तथा अन्य अतिथि व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App