कांगड़ा ने चूमी बास्केटबाल ट्राफी

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

कुल्लू में इंटर कालेज प्रतियोगिता के दौरान सेंट बीड्स शिमला को दी मात

कुल्लू – वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ किए गए जागरूकता अभियान के काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आने लगे हैं। इस अभियान के कारण ही पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 11 प्रतिशत से अधिक कमी दर्ज की गई है। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण ही होती हैं और यातायात नियमों की अक्षरशः अनुपालना करके इन हादसों में काफी कमी लाई जा सकती है। विशेषकर युवाओं को इस दिशा में संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को फिट इंडिया का नारा दिया है। वन मंत्री ने कहा कि विभाग ने वर्ष 2025 तक प्रदेश में वनों की प्रतिशतता को 37 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक हिमाचलवासी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।  इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि कुल्लू कालेज में इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर 4 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जाएगी। इस धनराशि में से एक करोड़  रुपए शिक्षा विभाग प्रदान करेगा, जबकि शेष राशि खेल विभाग की ओर से जारी की जाएगी। उन्होंने कालेज में खेलकूद गतिविधियों के लिए पचास हजार रुपए देने की घोषणा भी की।  इससे पहले प्रधानाचार्य वंदना वैद्य ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं कालेज की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बास्केटबाल में डीएवी कालेज कांगड़ा ने सेंट बीड्स कालेज शिमला को हराकर  प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता जीत ली। बुधवार को कुल्लू में खेले गए फाइनल मैच में डीएवी कांगड़ा ने 40-30 अंकों से जीत दर्ज की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App