कांगड़ा में तनिष्क के शोरूम की लांचिंग

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

कंपनी के आरबीएम अरुण भारद्वाज बोले, ग्रैंड लांचिंग पर कंपनी ने शुरू किया कोंबो ऑफर

कांगड़ा – सोने की दुनिया में भारत के सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने गुरुवार को कांगड़ा में अपना शोरूम लांच कर दिया। जहां व्यापारिक दृष्टि से कांगड़ा को नया नाम मिलेगा, वही ग्राहकों को भी सोने की क्वालिटी गारंटी के साथ मिलेगी। कांगड़ा विद्युत टावर की पहली मंजिल पर स्थित एक शोरूम के मालिक ध्रुव बहल ने बताया कि यह हिमाचल का तीसरा और भारत का 330वां व नॉर्थ का 97वां शोरूम है। उन्होंने बताया कि हमारे इस शोरूम में आज के दौर के हर तरह का डिजाइन सोने के गहनों में उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि शोरूम के लांच के अवसर पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी द्वारा 10 ग्राम सोने की खरीद वह 10000 के डायमंड खरीदने पर एक सोने का सिक्का देने की ऑफर को लांच किया है। उन्होंने बताया कि हमारे इस दौर में 25 सौ से अधिक डिजाइन हैं, इसके अलावा आवश्यकता के अनुरूप अभूषण उपलब्ध हैं। ग्राहकों का विश्वास उन पर बना रहे, इसके लिए स्टोर में कैरेंट मीटर लगा हुआ है, ताकि उनके भूषण के लिए सर्वोत्तम एक्सचेंज सोने और जैंसेट दोनों में ही गुणवत्ता रहे। इस मौके पर कंपनी के आरबीएम अरुण भारद्वाज ने बताया कि कंपनी द्वारा खोले गए स्टोर की ग्रैंड लांचिंग में कोंबो ऑफर को शुरू किया गया है, जिसमें ग्राहक अपने पुराने गहनों को देखकर नए गहनें खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रैंड लांचिंग के मौके पर एक माह तक ग्राहक के लिए 25 प्रतिशत मेकिंग चार्जेस में छूट देने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कंपनी द्वारा कांगड़ा में कस्टमर प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसके दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया था। कंपनी ने कांगड़ा व आसपास के ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए उसी समय निर्णय लिया था कि कांगड़ा में तनिष्क अपना शोरूम खुलेगा। इस मौके पर हरीश नायर व अन्य स्टाफ उपस्थित था। कंपनी के ग्रैंड लांचिंग के मौके पर स्थानीय लोगों ने खूब खरीददारी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App