कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक टली, पवार बोले- जिन्हें सरकार बनानी है उनसे पूछो सवाल

By: Nov 19th, 2019 11:27 am

महाराष्ट्र में सरकार बनने में जितनी देर हो रही है, उस बीच राजनीति लगातार दिलचस्प होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ सरकार बनाने का सपना देख रही शिवसेना को NCP प्रमुख शरद पवार के बयान से झटका लग सकता है. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार का कहना है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुत समय है, अभी किसी और के साथ सरकार बनाने की चर्चा नहीं हुई है

टल गई कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक

कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच आज होने वाली बैठक टल गई है. एनसीपी नेताओं का कहना है कि आज कांग्रेस के कई नेता इंदिरा गांधी से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में जो बैठक आज होनी थी अब वह कल होगी. शरद पवार और सोनिया गांधी की बैठक में ये फैसला हुआ था कि दोनों पार्टियों के नेता बैठक में बात कर आगे की रणनीति तय करेंगे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App