काजल का मॉडल…नेहा का भाषण दमदार

By: Nov 18th, 2019 12:30 am

 चंबा कालेज में प्रदूषण पर सजी कार्यशाला, छात्र-छात्राओं ने दिखाया प्रतिभा का जौहर

चंबा  –राजकीय महाविद्यालय चंबा में भूगोल विभाग के भूगोल सोसायटी के तत्त्वावधान बाल दिवस को मनाने की श्रृंखला में स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली में पन्नपे वायु प्रदूषण के हालात सहित राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, नशाखोरी, संबंधी विषयों पर विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिव दयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतिस्पर्धा के दौरान प्रो. अविनाश,  डा. उज्ज्वल कटोच व प्रो. मीनाक्षी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। भूगोल सोसायटी की प्रभारी  प्रो. प्रोमिला ने कहा कि भाषण, प्रश्नोत्तरी, मॉडल बनाओ व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डा. शिव दयाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की सह-शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण एवम समग्र विकास में सहायक होती हैं।  अंतिम निर्णय के अनुसार इस भाषण प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, सचिन द्वितीय इसी तरह प्रश्नोत्तरी में मधु, अमित, शिल्पा प्रथम, लेख राज, हेमराज, विनोद सोनी द्वितीय स्थान पर रहे। मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में काजल प्रथम, शिल्पा द्वितीय, पोस्टर बनाओ में अमित ठाकुर प्रथम व मोनिका द्वितीय स्थापन पर रहे। प्रतियोगिता के दौरान विजेता रहे प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  प्रो. सुमित, प्रो. मीनाक्षी, डा. उज्ज्वल कटोच, प्रो. विदुशी शर्मा, प्रो. शिवानी ठाकुर, डा. तेज सिंह, डा. मनेश व प्रो.  दिनेश सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App