काम लटकाने पर उखडे़ मंत्री

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

फाइलें इधर से उधर घुमाने का रवैया छोड़ें, महज तीन साल बाकी

मंडी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं के अधूरे रहने और विकास कार्य पर अधिकारियों की लेटलतीफी पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने काफी नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को मंडी जिला की शिकायत निवारण समिति की बैठक में महेंद्र सिंह ठाकुर ने इसे लेकर अधिकारियों की खूब खिचाई की। महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी मंडी व सराज में काम नहीं कर सकता है, वह कहां काम करेगा। उन्होंने कहा कि काम लटकाने की हद हो गई है। कौन है, जो मुख्यमंत्री के जिला में विकास कार्यों को अप्ररूवल नहीं देगा। विकास कार्यों व विशेष कर मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों की घोषणाओं पर कोई कार्रवाई विभागों द्वारा न करने पर बैठक में गैर सरकारी सदस्यों के साथ ही विधायकों ने भी नाराजगी जाहिर की, जिस पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को फाइलें घुमाने वाली अपनी प्रवत्ति छोड़नी पडे़गी। उन्होंने कहा कि अब दो वर्ष बीत चुके हैं और तीन वर्ष बचे हैं। ऐसे में अगर अधिकारी यूं ही फाइलें घुमाते रहे, तो सरकार जनता को क्या जवाब देगी। उन्होंने कहा कि अगर पैसे की कमी है, तो अधिकारी सरकार को बताएं। बैठक में विधायक हीरा लाल, विनोद कुमार और राकेश जम्वाल ने विकास कार्यों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए। शिकायत निवारण समिति में लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, एचआरटीसी व आईपीएच विभाग से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें सामने आईं, जिनमें कुछ लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, आईपीएच विभाग के अधिकारियों को कडे़ निर्देश आईपीएच मंत्री ने दिए। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम सहित सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App