कायाकल्प…साढ़े सात हजार ने दिया पेपर

By: Nov 20th, 2019 12:25 am

हमीरपुर के 135 स्कूलों के होनहारों ने दिया चौथा मासिक टेस्ट

हमीरपुर –कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिला भर में निजी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में चौथा मासिक टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें कंेद्रीय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय सहित 135 पाठशालाओं के जमा एक तथा जमा दो कक्षाओं के विज्ञान संकाय के लगभग 7350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।  परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गई थीं। प्रश्न-पत्र उपमंडलाधिकारी (ना) कार्यालय के माध्यम से सभी बीपीओ के पास एक दिन पूर्व ही पहुंचा दिए गए थे और परीक्षा समाप्त होने के तुरंत पश्चात एसडीएम कार्यालयों द्वारा उत्तर-पुस्तिकाएं उप निदेशक (उच्च शिक्षा) के कार्यालय में जमा करवा दी गई हैं। शिक्षा विभाग की ओर से गठित दलों द्वारा विभिन्न परीक्षा कंेद्रों में औचक निरीक्षण भी किया गया। परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित किया जाएगा।इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिमाह मॉक टेस्ट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं की तैयारियों का आंकलन किया जाता है। इसी आधार पर जिला स्तर पर मेरिट सूची भी तैयार की जा रही है। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ ही अन्य छात्रों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मासिक परीक्षा परिणाम की सूची छात्रों के अभिभावकों को भी प्रेषित की जा रही है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत हमीरपुर जिला की सभी राजकीय पाठशालाओं में अध्ययनरत विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जमा एक तथा दो कक्षाओं के सभी नॉन मेडिकल व मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को जेईई व नीट जैसी परीक्षाओं के लिए स्कूली स्तर से ही पूर्ण रूप से कोचिंग प्रदान कर तैयारियां करवाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त समय-समय पर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी स्वयं पाठशालाओं में जाकर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और छात्र-छात्राओं को उपयोगी जानकारी प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन भी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App