कार्नवाल ने दिखाया दस का दम

By: Nov 30th, 2019 12:06 am

लखनऊ – लंबे फार्मेट के क्रिकेट में नौसिखिया अफगानिस्तान को खेल के हर विभाग में पछाड़ते हुए वेस्टइंडीज ने एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर अफगानिस्तान की टीम के पहली पारी के 187 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 277 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने पिछले स्कोर सात विकेट पर 109 रन से आगे खेलना शुरू किया और करीब आधा घंटा के खेल में पूरी टीम 120 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। जीत के लिए जरूरी 31 रन कैरिबियन टीम ने दूसरी पारी में 6.2 ओवरों के खेल में एक विकेट खोकर पूरे कर लिए। वेस्टइंडीज की जीत में भारी भरकम रहकीम कार्नवाल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में अफगान टीम के दस बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। रहकीम कार्नवाल प्लेयर ऑफ दि मैच चुने गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज शामराह ब्रुक्स (111) के पहले पारी में शानदार शतक ने कैरिबियन टीम की जीत का आधार बनाया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App