कार-ट्राला टकराए, एक घायल

स्वारघाट –राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़ मनाली पर स्वारघाट से करीब आठ किलोमीटर दूर कैंचीमोड़ स्थान के समीप एक कार और ट्राले में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार एक युवती बुरी तरह से घायल हुई है, जिसे पीएचसी स्वारघाट में उपचार के बाद एफआरयू नालागढ़ रैफर किया गया है। महिला की पहचान मधु बाला (25) निवासी नगरोटा बगवां तहसील भोरंज के रूप में हुई है। हादसा रविवार देर शाम करीब पांच बजे हुआ है। जानकारी के अनुसार कैंचीमोड़ स्थान पर कार बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ  जा रही थी और ट्राला कीरतपुर से बिलासपुर की ओर आ रहा था। कैंचीमोड़ से थोड़ा नीचे एक मोड़ पर दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार टक्कर के बाद दूसरी तरफ  घूम गई तो वहीं ट्राले की डीजल की टंकी भी अलग हो गई। हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में कार में सवार दो लोगों को चोटें आई है, जिनमें से मधु बाला नामक एक युवती बुरी तरह से घायल हो गई। दोनों घायलों को निजी वाहन की सहायता से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवती को एफआरयू नालागढ़ ेरैफर किया गया और 108 के माध्यम से उसे नालागढ़ ले जाया गया है। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई, जिसे मौके पर पहुंची स्वारघाट पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया।