कार दुर्घटना में युवक की मौत

By: Nov 22nd, 2019 12:22 am

खुइशरा के पास गाड़ी वैक करते वक्त पेश आया हादसा; पिता सुरक्षित, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव

हरिपुरधार – टिकरी डसाकना पंचायत के प्रधान विलम सिंह के 22 वर्षीय बेटे मनोज कुमार की गुरुवार को एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक डसाकना (खुइशरा) निवासी मनोज कुमार अपने पिता विलम सिंह के साथ सुबह हरिपुरधार आ रहा था। घर के समीप ही खुइशरा नामक स्थान पर जब विलम अपनी गाड़ी नंबर एचपी 79-1367 को वैक कर रहा था तो गाड़ी सड़क से बाहर चली गई तथा 150 मीटर दूर लुढ़क कर डसाकना गांव के समीप गांव के लिए आने वाले लिंक रोड से भी नीचे चली गई। विलम सिंह किसी तरह से जान बचाने में कामयाब हो गया, मगर उसके बेटे मनोज की इस हादसे में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डसाकना व टिकरी गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हादसे की जानकरी तुरंत पुलिस को दी। आधा घंटे के भीतर ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस की टीम तुरंत छानबीन में जुट गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह भेजा गया। मृतक युवक हरिपुरधार महाविद्यालय में बीए पांचवंे सेमेस्टर का छात्र था। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, नायब तहसीलदार दिनेश शर्मा ने मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत प्रदान की। वहीं रेणुका के विधायक विनय कुमार, पूर्व भाजपा विधायक हृदय राम चौहान, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हीरा सिंह ठाकुर व सही राम चौहान ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। पीटीएफ के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, वेद प्रकाश व संगड़ाह बीडीसी के वायस चेयरमैन दलीप चौहान ने मनोज के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के प्राचार्य रविंद्र शर्मा, स्टाफ मेंबर्स तथा केंद्रीय छात्र परिषद पदाधिकारियों ने मनोज कुमार के निधन पर गहरा शोक जताया तथा कालेज में शोक सभा का आयोजन भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App