कालेज में गूंजे एबीवीपी के नारे

सुंदरनगर महाविद्यालय में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, प्रिंसीपल को सौंपा ज्ञापन

सुंदरनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई द्वारा कालेज की स्थानीय मांगों को लेकर कालेज में धरना प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कपूर को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन लंबे समय से छात्रों की मांगों को नजरअंदाज करता आ रहा है। उन्होंने साथ में यह मांग भी उठाई कि महाविद्यालय में पुनः रोजगार को बंद किया जाए, जिसके तहत अध्यापक सेवानिवृत्ति के बाद भी कालेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो कि युवाओं के साथ इस बेरोजगारी के युग में धोखा है। उन्होंने कालेज प्रशासन से यह भी मांग की कि जल्द से जल्द इस पुनः रोजगार को भी बंद किया जाए इसके साथ ही कालेज की लाइब्रेरी को रविवार के दिन भी खोला जाए। महाविद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए तथा साथ में ही सुंदरनगर में बन रही क्लस्टर यूनिवर्सिटी का भी जल्द निर्माण कर आगामी सत्र से यहां पर कक्षाएं शुरू की जाएं, इकाई अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने कालेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में महाविद्यालय में उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर हो जाएगी, जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। धरने के समय मंडी विभाग संयोजक सचिन चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्चना, इकाई सचिव सौरभ समेत विद्यार्थी परिषद के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।