कालेज लेक्चरर के खिलाफ प्रदर्शन

By: Nov 14th, 2019 12:03 am

बिलासपुर में छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने वाले मामले ने पकड़ा तूल

बिलासपुर – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में एक प्राध्यापक द्वारा मोबाइल फोन पर छात्रा के साथ अश्लील बातें करने के मामले ने तूल पकड़ ली है। इस मसले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए छात्र-छात्राओं ने बुधवार को परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की। विद्यार्थियों ने आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की वकालत की है। जानकारी के अनुसार पीजी कालेज बिलासपुर में प्राध्यापक ने एक छात्रा के साथ उसके मोबाइल पर अश्लील बातें की हैं। प्राध्यापक ने छात्रा के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें कर उसे यौवनाचार के प्रति सहमत करने के लिए दबाव बनाने की भी कोशिश की, जिस पर विद्यार्थी भड़क गए हैं और गुरु-शिष्य की परंपरा पर सवालिया निशान लगाने वाले प्राध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर बुधवार को कालेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार भी किया। उनका कहना है कि इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक है और भविष्य में कोई भी ऐसी गलती न कर पाए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, कालेज के प्राचार्य रामकृष्ण ने इस घटना की कड़े शब्दों में की निंदा की है। साथ ही आरोपी प्रध्यापक पर नियमानुसार कार्रवाई के प्रति मामला उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन छात्रों को दिया।

आरोपी को बर्खास्त करने की जिद पर अड़े

छात्र संगठनों ने इस मामले को लेकर आरोपी प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग जिला प्रशासन व कालेज प्रबंधन से की है। छात्र संगठनों की ओर से कालेज प्रशासन को चेताया भी गया है कि शीघ्र ही प्राध्यापक विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App