किन्नौर कार्यकारिणी की विशेष बैठक में बनाई रणनीति

By: Nov 6th, 2019 12:20 am

रिकांगपिओ –संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला किन्नौर कार्यकारिणी की विशेष बैठक रिकांगपिओ में जिला प्रधान भीम सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हेमराज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के बाद महासंघ ने पटवारी कानूनगों की समस्याओं को लेकर उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद से मिले। उपायुक्त ने शीघ्र जिला स्तरीय बैठक उठाने व अपने स्तर पर निपटाने वाली समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। पटवारी कानूनगों महासंघ के प्रमुख मांगों में जिला किन्नौर में जिला राजस्व अधिकारी का पद सृजित करने एसी श्रेणी के एसडीएम कार्यालय में कार्यालय कानूनगों का पद भरने, जिला किन्नौर में कानूनगों को वरिष्ठता उन की हाजिरी की तिथि से देने, नायव तहसीलदारी में कानूनगों पदोन्नति कोटा 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत करने, जिला में रिक्त अंश कालीन कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय कानूनगो के साथ चपरासी भर्ती किया जाए। बैठक में महासचिव नानक चंद, कोषाध्यक्ष विनय नेगी, सदर कानूनगों प्रकाश चंदएप्रेम सिंह कानूनगों, दया नंद, इंद्र सिंह, शशि कुमार पटवारी, शमशेर सिंह पटवारी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App