किन्नौर में चोरी के आरोप में आईटीबीपी जवान धरा

By: Nov 25th, 2019 12:30 am

रिकांगपिओ – किन्नौर जैसे शांत माने जाने वाले क्षेत्र पर भी अब चोरों की नजर पड़नी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार आधी रात को यहां एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश की गई। इस वारदात में पुलिस ने आईटीबीपी जवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार किन्नौर जिला के मूरंग में शनिवार देर रात करीब एक बजे एसबीआई एटीएम के अंदर गैस कटर से मशीन को काटने की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व बैंक मैनेजर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, मैनेजर सहित अन्य ग्रामीणों ने दो लोगों को गैस कटर के साथ मशीन काटते रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों युवकों की पहचान संदीप खोखट व गणन श्याम निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि इन युवकों में एक युवक आईटीबीपी में नौकरी करता है। वह घटनास्थल के पास ही तैनात था। उसी ने इस पूरी वारदात की योजना बनाई और अलवर राजस्थान से अपने साथी को यहां बुलाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App