किराए के भवन में चलेगा कुनिहार थाना

By: Nov 15th, 2019 12:22 am

नई बिल्डिंग के लिए बजट का प्रावधान होने तक जारी रहेगी व्यवस्था,महकमे के अफसरों ने कुनिहार के निकट सिलेक्ट की बिल्डिंग

कुनिहार – कुनिहार पुलिस थाना जल्द ही कार्य करना आरंभ कर देगा। नए भवन के लिए बजट का प्रावधान होने तक पुलिस थाना को अस्थायी तौर पर किराए के भवन में चलाने का निर्णय लिया गया है।  इसके लिए कुनिहार के नजदीक विभागीय अधिकारियों ने एक इमारत का निरीक्षण भी कर लिया है। जल्द ही सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद इस भवन में पुलिस थाना खोल दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुनिहार में 25 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुनिहार क्षेत्र में पुलिस थाना खोले जाने की घोषणा की थी। इसके बाद कैबिनेट ने भी इस पर मोहर लगाकर पुलिस चौकी कुनिहार को अपग्रेड करके कुछ पदों को भरने की मंजूरी दे दी थी। कुनिहार में थाना खोले जाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा क्षेत्र के कोटला के समीप कृषि विभाग की लगभग 2 बीघा भूमि भी अपने नाम भी करवा ली थी, लेकिन प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा थाना खोले जाने की घोषणा के 10 माह पश्चात भी इमारत बनाए जाने के बजट का प्रावधान नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार बजट का प्रावधान होने तक थाना को अस्थायी तौर पर किराये के भवन में चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कुनिहार-शिमला मार्ग पर करीब एक किलो मीटर दूर स्यावां में किराये का भवन तलाशा गया है, जिसमें अस्थाई तौर पर थाना चलाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भवन का निरीक्षण भी कर लिया है और बहुत शीघ्र उक्त किराये के भवन में पुलिस थाना खोले जाने की अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App