कुलदीप चेयरमैन नैहरिया बने अध्यक्ष

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला ने किया नई कार्यकारिणी का गठन, कई मांगें उठाई

धर्मशाला – होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला ने नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। जिसमें कुलदीप पटियाल को चेयरमैन और पीसी नैहरिया को अध्यक्ष चुना गया है। होटल कारोबारियों की नई टीम ने प्रदेश सरकार से निवेशकों के लिए बनाई गई नई पर्यटन पॉलिसी में शामिल कर उनके भवन संबंधी मामलों में राहत देने का मामला उठाया है। साथ ही नक्शे पास करवाने से लेकर तमाम छोटी-छोटी परेशानियों का सिंगल बिंडो से समाधान कर अन्य निवेशकों की तरह सुविधाएं देने की मांग उठाई है, जिससे प्रदेश के पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी हो सके और रोजगार के अवसर भी बढ़ सकें। एसोसिएशन का आरोप है कि कारोबारियों की समस्याओं पर पिछले करीब पांच वर्षों से बरती जा रही लापरवाही से पर्यटन कारोबार में गिरावट आई है और रोजगार के अवसर भी कम हुए हंै। जिसका सीधा असर क्षेत्र के लोगों व प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है। होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में कई नए व पुराने चेहरों को स्थान दिया गया है, जिसमें कुलदीप पटियाल को एसोसिएशन का चेयरमैन, सुरेंद्र शर्मा वाइस चेयरमैन, पीसी नैहरिया को अध्यक्ष, अशोक पठानिया, नवनीत ठाकुर को उपाध्यक्ष, संजीव गांधी को महासचिव, हरीश गाबा, विक्रम शर्मा, रोहिल महाजन, सुनील कौड़ा को सहसचिव का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि राहुल धीमान व रसपाल पठानिया को कोषाध्यक्ष, रामस्वरूप शर्मा को मुख्य सलाहकार, सुभाष नैहरिया व शमशेर नैहरिया को सलाहकार तथा अश्विनी शर्मा व डा. विशाल नैहरिया को मीडिया प्रबंधक बनाया गया है।  इस दौरान उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी आगामी दिनों में बैठक करने के उपरांत भविष्य में नई रणनीति बनाकर कार्य करना शुरू कर देगी।