कुल्लू में हरियाणा की झलक

बचपन स्कूल में सालाना समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम

कुल्लू –मंगलवार को मदर बचपन स्कूल ने धूमधाम के साथ कुल्लू में वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन किया। जहां पर स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों ने रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने वंंदना, हरियाणवी,  पंजाबी, गढ़वाली, कांगड़ी नाटी प्रस्तुत की। इस मौके पर समाज सेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्याध्यापिका रेखा राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जबकि इस मौके पर जगदीश शर्मा बतौर गेस्ट ऑफ  ऑनर उपस्थित रहे। इसके अलावा काईस पंचायत के परस राम, स्कूल की एमडी अनिता क्रोफा भी मौजूद रहीं। इस मौके पर स्कूल के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभागी सुनिश्चित करवाई।