कुल्लू वैली में हिमाचल-गुजरात की झलक

स्कूल के सालाना समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से मोहा अभिभावकों का मन

कुल्लू  –रामशिला स्थित कुल्लू वैली स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षा उपनिदेशक बलवंत ठाकुर उपस्थित रहे। दीप प्रजज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपनिदेशक ने स्कूल प्रबंधन की बेहतर आयोजन और छात्रों को दिए गए संस्कार को लेकर खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि  कुल्लू वैली स्कूल के कई छात्र आज अच्छे मुकाम तक पहुंचे हंै। उन सबके पीछे शिक्षकों की भी कड़ी मेहनत होती है। वहीं, उससे पहले प्रधानाचार्य संजीव भारद्वाज ने मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया और उन्हें कुल्लवी परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। वहीं, वार्षिक रिपोर्ट भी प्रधानाचार्य ने पढ़कर सुनाई। उन्होंने मेधावी छात्रों से भी मुख्यातिथि को अवगत करवाया। इस दौरान छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छात्रों ने सरस्वती वंदना, हिमाचली नाटी, समूह डांस, गुजराती नृत्य, सारागढ़ी का संग्राम, लिलिपुट नृत्य, देव स्तुति सहित फिल्मी गीतों पर खूबसूरत नृत्य पेश कर समां बांधे रखा। छात्रों की प्रस्तुति देखकर यहां दर्शकदीर्घा में बैठे अभिभावक भी काफी खुश नजर आए। वहीं, मेधावी छात्रों को इस दौरान मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। वहीं, मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।